Advertisement
लूटे रुपये से लुटेरों ने खरीद लिया फ्लैट
तपसिया, तिलजला व पार्क सर्कस इलाके में खरीदे गये थे फ्लैट, सभी फ्लैटों की दलील के कागजात जब्त बैग में पांच लाख नहीं, बल्कि 50 लाख रुपये होने का अकाउंटेंट ने किया खुलासा, 12 लाख जब्त गिरोह का सरगना चौथा आरोपी हुआ गिरफ्तार, टैक्सी जब्त लेकिन चालक की तलाश जारी कोलकाता : टैक्सी चालक के […]
तपसिया, तिलजला व पार्क सर्कस इलाके में खरीदे गये थे फ्लैट, सभी फ्लैटों की दलील के कागजात जब्त
बैग में पांच लाख नहीं, बल्कि 50 लाख रुपये होने का अकाउंटेंट ने किया खुलासा, 12 लाख जब्त
गिरोह का सरगना चौथा आरोपी हुआ गिरफ्तार, टैक्सी जब्त लेकिन चालक की तलाश जारी
कोलकाता : टैक्सी चालक के पोशाक में एक निजी कंपनी के अकाउंटेंट से पांच लाख रुपये ले भागने की घटना में पुलिस ने मोहम्मद हुसैन नामक गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है. कंपनी के पियून शंकर सिंह के कहने पर उसी ने अन्य युवकों को साथ लेकर पूरी साजिश रची थी. उसके पास से पुलिस ने 10 लाख रुपये भी बरामद किये है. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल होने वाला टैक्सी भी पुलिस ने इंटाली इलाके के मोती झील कॉलोनी से जब्त कर लिया है.
इस घटना में सिर्फ चालक की पुलिस को तलाश है. गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद हुसैन ने बताया कि लूटे गये बैग में कुल 50 लाख रुपये थे. लूट के रुपये को उसने आपस में बांट कर गिरोह के सभी सदस्यों ने तिलजला, तपसिया व पार्क सर्कस इलाके में फ्लैट खरीद लिया था. कुछ फ्लैट के दलील उन्हें मिल गये थे, जबकि कुछ का मिलना बाकी था. पुलिस ने इस गिरोह के पास से उन फ्लैट के दलील को जब्त कर लिया है.
इस जानकारी के बाद पुलिस शिकायतकर्ता व कंपनी के अकाउंटेंट विष्णुपद बनिक से पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि बैग में पांच लाख नहीं बल्कि 50 लाख रुपये थे. घटना के बाद वे काफी डर गये थे, रुपये का हिसाब भी उन्हें देना पड़ता.
इसके कारण उन्होंने 50 लाख की जगह पांच लाख रुपये लूटे जाने की बात कही.ज्ञात हो कि तपसिया इलाके के विश्वकर्मा बिल्डिंग में एक कंपनी के अकाउंटेंट से कैमेक स्ट्रीट जाने के दौरान तीन बदमाश एक टैक्सी में सवार होकर उसके पास से रुपये से भरा 50 लाख रुपये छीन लिया था. इसकी शिकायत तपसिया थाने में दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने मार्क जोसेफ (38) , मोहम्मद सूरज (35) और शंकर सिंह (26) को पार्क सर्कस, तिलजला व तपसिया से गिरफ्तार किया था. इसमें शंकर सिंह उसी कंपनी का चपरासी था. उसी के टिप्स पर बदमाशों ने रुपये लूटने की साजिश रची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement