हावड़ा: गत दो सप्ताह से पूर्व हावड़ा में पेयजल की जो समस्या शुरू हुई है, वह खत्म होने का नाम नहीं ले रही. पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्या को लेकर अभी निगम जूझ ही रहा था कि तीन दिनों में वार्ड 38 में निगम के नल में सांप व दूषित पानी आने का मामला सामने आया है. गुरुवार को फिर वार्ड आठ में निगम के नल से सांप व दूषित पानी निकलने की शिकायत मिली है.
वार्ड आठ के बेलगछिया स्थित क्यू रोड इलाके में स्थानीय लोगों की ओर से निगम के नल में बेहद दूषित जल के साथ संपोला मिलने की शिकायत की गयी है. लोगों का कहना है कि चार-पांच दिनों से निगम के नलों में बेहद गंदा व दूषित पानी निकल रहा है. पानी का रंग व स्वाद भी बदला हुआ है.
गुरुवार की सुबह पानी भरने के दौरान नल से गंदा पानी के साथ एक लगभग चार इंच लंबा संपोला भी निकला. इसे लेकर इलाके में दहशत है. घटना से आतंकित लोग अब पानी पीने से हिचकिचा रहे हैं.
पद्दोपुकुर स्थित जल परिशोधन संयंत्र में पूरी तरह से शोधन करने के बाद ही शुद्ध जल को ही शहर में भेजा जा रहा है. ऐसे में निगम के जल में दूषित या फिर सांप निकलने की बात बकवास है. फिर भी निगम की ओर से इस मामले पर नजर रखा जा रहा है.
अरुण राय चौधरी, मेयर परिषद सदस्य (जल), हावड़ा नगर निगम
स्थानीय लोगों की ओर से पानी में गड़बड़ी से संबंधित शिकायत मिली है. शहर में पेयजल को लेकर तरह-तरह की कहानियां भी बनायी जा रही हैं. फिर भी निगम का संबंधित विभाग का इस मामले पर नजर रखे हुए है.
भास्कर भट्टाचार्य, 8 नंबर वार्ड के पार्षद, हावड़ा नगर निगम