– राजनीतिक रंजिश बताया जा रहा कारणकोलकाता. दमदम रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पार करते समय एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम मनोज सोमनाथ (38) है. मामले में रेलवे राजकीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम तारकेश्वर घोष (28) और टिकाई विश्वास (25) हैं. हत्या में इस्तेमाल किये गये देसी कट्टों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि मृतक मनोज बेलघरिया इलाके का जबकि दोनों आरोपी दमदम कैट के रहने वाले है. हालांकि घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन पुलिस इसे राजनीतिक रंजिश मान रही है.मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर 12 बजे जब मनोज सोमनाथ दमदम कैंटोंमेंट स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था तभी दो युवकों ने पीछे से मनोज पर गोलियां चलायीं. हालांकि युवकों को देख कर मनोज बचने के लिए रेल लाइन पर करीब दो सौ मीटर तक भागा लेकिन दोनों युवकों ने उसका पीछा कर उसे गोली मार दी. दो गोली में से एक गोली उसके सीने में और दूसरी उसके पेट में लगी. गोली लगते ही मनोज रेल लाइन के समीप ही गिर पड़ा. मनोज को जमीन पर गिरने के बाद दोनों आरोपी हवा में बंदूक लहराते हुए बेलघरिया की तरफ भाग निकले. घटना के बाद दमदम कैंट रेलवे राजकीय पुलिस घटना के स्थल पर पहुंची और अचेत पड़े मनोज को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर घटना के बाद दमदम कैंट राजकीय पुलिस और जिला पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कुछ ही घंटों बाद दमदम इलाके से ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को जीआरपी दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी.
Advertisement
गोली मारकर युवक की हत्या , आरोपी गिरफ्तार
– राजनीतिक रंजिश बताया जा रहा कारणकोलकाता. दमदम रेलवे स्टेशन के पास रेल लाइन पार करते समय एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम मनोज सोमनाथ (38) है. मामले में रेलवे राजकीय पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम तारकेश्वर घोष (28) और टिकाई विश्वास (25) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement