कोलकाता. पूर्व रेलवे की ओर से मल्टीपर्पस हेल्थ ड्राइव प्रोग्राम (एमपीएचडी) के तहत गुरुवार को नैहाटी हेल्थ यूनिट में एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में रक्त, सुगर, नेत्र परीक्षण किया गया. साथ ही लंबाई और वजन मापने के साथ फेफड़ों का परीक्षण भी किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में इएनटी के रोगियों के साथ गायनो के रोगियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान नैहाटी हेल्थ यूनिट के अधिकारियों के साथ रेलवे के बीआर सिंह हॉस्पिटल और कांचरापाड़ा हॉस्पिटल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे. शिविर में बेबी शो एंड मदर पर एक क्विज का आयोजन भी हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया. जांच शिविर का उद्घाटन पूर्व रेलवे के मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ ज्ञानरंजन स्वाईं ने किया. इस दौरान बीआर सिंह हॉस्पिटल, सियालदह के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ गोपाल सिन्हा, पूर्व रेलवे के अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) डॉ अमिताभ दता, बीआर सिंह अस्पताल के वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) डॉ ए चौधरी मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पूर्व रेलवे ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर (फोटो पेज पांच पर)
कोलकाता. पूर्व रेलवे की ओर से मल्टीपर्पस हेल्थ ड्राइव प्रोग्राम (एमपीएचडी) के तहत गुरुवार को नैहाटी हेल्थ यूनिट में एक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में रक्त, सुगर, नेत्र परीक्षण किया गया. साथ ही लंबाई और वजन मापने के साथ फेफड़ों का परीक्षण भी किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में इएनटी के रोगियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement