लेकिन राज्य सरकार ने अब इस प्रथा को भी खत्म कर दिया है. कर्मचारियों को वेतन के अलावा दिया जानेवाला टूर एलाउंस, मेडिकल बिल व अन्य तरह के लोन अब चेक की बजाय ऑनलाइन के माध्यम से दिये जायेंगे. यह जानकारी बुधवार को राज्य के वित्त मंत्री अमित मित्र ने दी.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से सभी विभाग को निर्देशिका जारी की गयी है. इसके अनुसार सभी को अपने विभाग के कर्मचारियों का डाटा बैंक के साथ उनके बैंक खातों की विस्तृत जानकारी जमा करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल से नये सिस्टम को लागू कर दिया जायेगा और सभी कर्मचारियों को सिर्फ ऑनलाइन के माध्यम से ही सभी प्रकार के भुगतान किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इस योजना के लागू होने से वित्त विभाग के कार्यो में काफी पारदर्शिता आयेगी. कर्मचारियों को भी काफी आसानी होगी.