18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के कार्यक्रम पर संशय

कोलकाता: विधाननगर में एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शिरकत करने की बात है, लेकिन आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रम को लेकर संशय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम आगामी 27 मार्च को विधाननगर में होने की बात है, जिसके आयोजन को लेकर राज्य के गृह विभाग ने राज्य चुनाव आयोग […]

कोलकाता: विधाननगर में एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शिरकत करने की बात है, लेकिन आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रम को लेकर संशय बना हुआ है.

जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम आगामी 27 मार्च को विधाननगर में होने की बात है, जिसके आयोजन को लेकर राज्य के गृह विभाग ने राज्य चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा है, जिसमें पूछा गया है कि कार्यक्रम को किया जाना संभव है या नहीं. पत्र मंगलवार को भेजा गया है. इस मसले को लेकर राज्य चुनाव आयुक्त सुशांत रंजन उपाध्याय के नेतृत्व में बुधवार को जरूरी बैठक की गयी है. खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम को लेकर आयोग का रुख स्पष्ट नहीं हो पाया था. जल्द ही राज्य चुनाव आयोग की तरफ से गृह विभाग को कार्यक्रम संबंधी पत्र का उत्तर भेजा जायेगा.

आयोग के अधिकारियों के मुताबिक निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है. इस बाबत किसी भी कार्यक्रम को लेकर आयोग द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है. निकाय चुनाव के बाहरी इलाकों में सरकारी कार्यक्रम संविधान के अनुरूप मानक का पालन करते हुए किया जा सकता है. बताया गया है कि विधाननगर में सरकारी कार्यक्रम है लेकिन यह उत्तर 24 परगना जिले के अंतर्गत ही आता है जहां कुछ निकायों में चुनाव हो रहे हैं. अत: तय किये मानक के अनुसार सरकारी कार्यक्रम यदि पहले से स्वीकृत योजना (सैंगशन स्कीम) के तहत हो रही है तो ठीक है, लेकिन उक्त कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक अभिव्यक्ति या भाषण नहीं दिये जा सकते हैं.
विभागों से मांगा स्पष्टीकरण
इधर आयोग अधिकारियों का कहना है कि कई सरकारी विभागों से भी आयोग के समक्ष विभिन्न तरह के स्पष्टी्रकरण मांगे जा रहे हैं. आयोग ने साफ कर दिया है कि यदि लिखित रूप से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा तो ही उसका उत्तर दिया जायेगा अन्यथा मौखिक रूप से मांगे किसी भी स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें