मालदा: विश्वकप क्रिकेट का सेमीफाइनल मैच देखने में व्यस्त पति को पत्नी की फोन की घंटी सुनाई नहीं दी. फोन नहीं उठाने पर पत्नी ने नाराज होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
घटना मंगलवार की रात सात बजे के आसपास बैष्णवनगर थानांतर्गत रायपाड़ा गांव की है. महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराने के बाद रात 12 बजे उसकी मौत हो गयी. मृत गृहवधू का नाम ईति बसाक (22) है. पति का नाम निताई बसाक है. उनके दो बच्चे हैं.
मृतका के पति ने बताया कि मंगलवार को न्यूजीलैंड व दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमी फाइनल मैच चल रहा था. शाम को घर लौटने में देर होने के कारण पत्नी बार-बार फोन कर रही थी. वह क्रिकेट देखने में व्यस्त था. उसने फोन की घंटी नहीं सुनी. बाद में घर लौटने के बाद पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर झगड़ा भी हुआ. झगड़े के बाद पत्नी ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया और कीटनाशक खा ली. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि पारिवारिक अशांति के कारण एक गृहवधू ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.