कोलकाता. भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शनों व झड़पों का दौर बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को दक्षिण 24 परगना के कार्यकर्ताओं का एक दल जुलूस की शक्ल में भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचा. हालांकि उन्हें रोकने के लिए पुलिस का बैरिकेड लगा हुआ था. इधर भाजपा कार्यकर्ता भी तैयार थे. जुलूस में शामिल नेताओं का कहना था कि पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं चल रही. कुछ अधिकारी पार्टी की छवि को धूमिल कर रहे हैं. लिहाजा वह पार्टी नेतृत्व के सामने अपनी बात रखना चाहते हैं. लेकिन उन्हें बात करने की अनुमति नहीं दी गयी. इधर जब प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रवेश करना चाहा तो पुलिस ने बल का सहारा लिया. पुलिस की लाठियों से कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आयी. बताया जाता है कि इसमें से कइयों को गंभीर चोटें आयी हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने दोनों पक्षों को अलग किया. पुलिस ने लाठीचार्ज किये जाने से इनकार किया है. प्रदर्शनकारियों की तादाद 100 से अधिक थी और इसमें महिलाएं भी शामिल थीं. आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. लगातार हो रहे प्रदर्शनों के मद्देनजर मुरलीधर सेन लेन स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय के सामने पुलिस की तैनाती को बढ़ा दी गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाजपा कार्यालय के सामने फिर हुई झड़प
कोलकाता. भाजपा कार्यालय के सामने प्रदर्शनों व झड़पों का दौर बुधवार को भी जारी रहा. बुधवार को दक्षिण 24 परगना के कार्यकर्ताओं का एक दल जुलूस की शक्ल में भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचा. हालांकि उन्हें रोकने के लिए पुलिस का बैरिकेड लगा हुआ था. इधर भाजपा कार्यकर्ता भी तैयार थे. जुलूस में शामिल नेताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement