18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को पेश होगा हावड़ा नगर निगम का बजट

हावड़ा. हावड़ा नगर निगम का वर्ष 2015-16 का बजट 27 मार्च को पेश किया जायेगा. बजट पर चर्चा 30 मार्च को होगी. यह जानकारी नगर निगम की ओर से दी गयी है. उल्लेखनीय है कि तीन दशक के बाद पहली बार बनी तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्ववाले बोर्ड का यह दूसरा वार्षिक बजट होगा. पहले बजट […]

हावड़ा. हावड़ा नगर निगम का वर्ष 2015-16 का बजट 27 मार्च को पेश किया जायेगा. बजट पर चर्चा 30 मार्च को होगी. यह जानकारी नगर निगम की ओर से दी गयी है. उल्लेखनीय है कि तीन दशक के बाद पहली बार बनी तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्ववाले बोर्ड का यह दूसरा वार्षिक बजट होगा. पहले बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल पर विशेष जोर दिया गया था. वहीं सूत्रों की माने, तो इस बार के बजट में बाकी मुद्दों के अलावा स्वास्थ्य व सफाई के क्षेत्रों में ज्यादा जोर दिये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. पेशे से चिकित्सक होने के नाते मेयर स्वास्थ्य की अहमियत को भलीभांति जानते व समझते हैं. पिछले साल बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में निगम की ओर से कई अहम घोषणाएं किये जाने के बावजूद कई कमियां देखी गयीं. वहीं, समय-समय पर शहर में लचर सफाई व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं. बजट को सर्वसम्मत बनाने के लिए निगम पूरी तरह जुटा हुआ है. दूसरी ओर, निगम में विपक्ष इस बार मजबूत मौजूदगी दर्ज करायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें