कोलकाता: ऑफिस टाइम के समय उमस भरी गरमी में मेट्रो की एक बोगी के अंदर खचाखच भरे यात्रियों की संख्या कम करने के लिये पहली बार मेट्रों में यात्रियों ने चेन पुलिंग की. इस घटना के कारण कुछ देर तक यात्रियों में आपस में तकरार भी हुई.
इसके कारण तकरीबन पंद्रह मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही. बाद में रेलवे पुलिस की मदद से कुछ यात्रियों को समझा-बुझाकर बोगी से बाहर निकाला गया. इसके बाद सेवा सामान्य हुई. घटना रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन में सोमवार सुबह घटी. यात्रियों के मुताबिक, कवि सुभाष से न्यू गरिया की तरफ जा रही एसी ट्रेन सुबह 10.30 बजे के करीब जब रवींद्र सरोवर स्टेशन पर आकर रूकी, तो उसके तीसरे बोगी में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार हो गये. अत्यधिक यात्री सवार होने के कारण एक तरफ मेट्रो के आगे बढ़ने में परेशानी हो रही थी.
दूसरी तरफ, यात्रियों को भी घुटन महसूस हो रहा था. पहले से चढ़े कुछ यात्रियों ने नये यात्रियों को उसके बाद वाले ट्रेन में चढ़ने को कहा. इस पर वे भड़क उठे. इसको लेकर बोगी में दोनों पक्षों की तरफ से जम कर विवाद हो ही रहा था, इतने में यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन का दरवाजा बंद हुआ और वह आगे बढ़ने लगी. इतने में उसमें से एक यात्री ने चेन पुलिंग कर दी. जिससे झटके के साथ ट्रेन रूक गयी और पुन: दरवाजा खुल गया. इसे देखते ही आस-पास मौजूद मेट्रो रेल पुलिस के कर्मी वहां पहुंच गये.
कुछ यात्रियों को समझा बुझाकर बोगी से बाहर निकाला और फिर ट्रेन आगे के स्टेशन के लिये चल पड़ी. हालांकि इसको लेकर करीब दस से पंद्रह मिनट तक ट्रेन सेवा प्रभावित रही. इस घटना पर मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रत्युष घोष ने बताया कि यात्रियों को ऑफिस समय में ज्यादा विलंब ना हो, इसे देखते हुए वहां अतिरिक्त कर्मियों को भेजकर लोगों को समझाया गया. जिसके बाद ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना कर यातायात सेवा सामान्य की गयी. उन्होंने कहा कि कोलकाता मेट्रो के इतिहास में पहली बार चेन पुलिंग की घटना घटी है.