कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय में फिर एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़िता छात्रा विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसने आरोप लगाया है कि विगत शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम में जाने के दौरान कुछ छात्रों ने उसके बैग की तलाशी लेने की […]
कोलकाता. यादवपुर विश्वविद्यालय में फिर एक छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. पीड़िता छात्रा विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसने आरोप लगाया है कि विगत शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कैंपस में आयोजित एक कार्यक्रम में जाने के दौरान कुछ छात्रों ने उसके बैग की तलाशी लेने की कोशिश की लेकिन उसने मना कर दिया. आरोप के मुताबिक बैग की तलाशी का विरोध करने पर छात्रों ने उससे छेड़खानी व र्दुव्यवहार किया गया. पुलिस के मुताबिक इस मामले में यादवपुर थाने में तीन छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
तीनों इंजीनियरिंग के छात्र बताये गये हैं. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 341, 323, 354ए, 509 व 114 के तहत मामला दर्ज किये गये हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली. सूत्रों के अनुसार विगत शुक्रवार को फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी यूनियन (फेस्टू) की ओर से कार्यक्रम (फेस्ट) आयोजित की गयी थी.
कार्यक्रम में प्रवेश के दौरान हर विद्यार्थियों की बैग की जांच की जाती है ताकि कोई मादक द्रव्य लेकर प्रवेश न कर सके. पीड़िता छात्र के आरोपों को लेक फेस्टू के कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि छात्राओं के बैग की तलाशी लड़कियां ही कर रही थी. लगाये आरोपों की जांच में सभी तथ्य सामने आ जायेंगे. ध्यान रहे कि विगत वर्ष ही यादवपुर विश्वविद्यालय में छेड़खानी का एक मामला सामने आया था.
मामले के खिलाफ प्रदर्शनरत विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज का आरोप लगा था. इसके बाद मामले ने काफी तूल पकड़ा. भारी विरोध के बीच आखिर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति को पद से हटना भी पड़ा था. दो नाबालिगों के साथ सामूहिक दुष्कर्म फेसबुक के चार दोस्तों के साथ घूमने गयीं थी.