21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नन दुष्कर्म मामला: क्यों नहीं हुए दोषी गिरफ्तार

कोलकाता: रानाघाट के एक कॉन्वेंट स्कूल में बीते दिनों 71 वर्षीया नन से हुए बलात्कार के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकिअपराधियों की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. साथ ही उनके स्केच भी जारी किये गये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग के […]

कोलकाता: रानाघाट के एक कॉन्वेंट स्कूल में बीते दिनों 71 वर्षीया नन से हुए बलात्कार के मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जबकिअपराधियों की तसवीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. साथ ही उनके स्केच भी जारी किये गये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व शमीना शफीक ने किया.
वे शनिवार को अपराह्न कॉन्वेंट स्कूल पहुंची. वहां के लोगों से करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की. उसके बाद वे एसडीओ व अन्य पुलिस अधिकारियों से मिलने रवाना हो गयीं. शमीना शफीक ने सवाल किया कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं किये गये हैं ? उन्होंने इस घटना को लेकर राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि रानाघाट में हुई घटना काफी निंदनीय है. दोषियों को जल्द गिरफ्तारी व सजा की मांग की गयी है.
थाना प्रभारी से पूछताछ कर सकती है सीआइडी सीआइडी की एक टीम ने भी शनिवार घटनास्थल का दौरा किया. टीम ने स्कूल में पहुंच कर छानबीन की. सीसीटीवी फुटेज की जांच की साथ ही आसपास के लोगों का बयान भी लिया. सूत्रों का कहना है कि घटना
की रात गांगनापुर की थाना की आरटी वैन की गतिविधियों को लेकर थाना प्रभारी और कार्यरत पुलिसकर्मियों से सीआइडी पूछताछ करने की सोच रही है. कथित तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मामले की जांच सीबीआइ को सौंपे जाने की बात कही थी. इस बाबत सीबीआइ अधिकारियों के भवानी भवन स्थित सीआइडी मुख्यालय आने की संभावना थी. खबर लिखे जाने तक सीबीआइ अधिकारी वहां नहीं गये थे. लोगों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से रानाघाट इलाके के नागरिकों में
पुलिस के प्रति काफी गुस्सा देखा जा रहा है. घटना को लेकर छात्रों में सबसे ज्यादा आक्रोश है. छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. माकपा ने निकाला जुलूस अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर माकपा के तरफ से जुलूस निकाला गया. जुलूस में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें