-नरेंद्र चंचल और राजू मेहरा के भजनों पर झूमे लोगफोटो हैकोलकाता. मां सिच्चयाय के लाडले बासा अमरचंद राठौड़, मलाड (पश्चिम) मुंबई के तत्वावधान में शनिवार को अवनी रीवर साइड माल टैरेस (फोरसर रोड) में श्री सिच्चयाय माता के भजनों की भजन संध्या आयोजित हुई. माता के भक्त अमरचंद राठौड़ की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्र म में बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. गायक कलाकार नरेंद्र चंचल व राजू मेहरा के श्रीमुख से श्री सिच्चयाय माता के भाव भरे भजनों को सुनने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों ही गायक कलाकारों ने एक के बाद एक माता के भाव भरे मीठे और कर्णप्रिय भजनों की मधुर प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया. नरेंद्र चंचल ने माता की कई सुंदर भेंटें रखीं, तो राजू मेहरा ने नृत्य-नाटिकाओं में मशहूर हुए अपने कई भजनों को प्रस्तुत किया. राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय, हावड़ा के मेयर डॉ रथीन चक्र वर्ती, पार्षद शैलेश राय, पार्षद विनय कुमार सिंह, समाजसेवी कल्पनाथ राय, राजेश सिन्हा, ओम प्रकाश भरतिया, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, मनोज सिंह, सत्यप्रकाश गुप्ता सहित अनके गणमान्य लोगों ने बतौर अतिथि कार्यक्र म में उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्र म के संयोजक बहादुर सिंह बैद, संदीप बैद ने दोनों कलाकारों का अभिनंदन किया. इवेंट आर्गेनाइजर संजय मेहरा के निर्देशन पर नरेंद्र चंचल पर बनी डोक्यूमेंट्ररी फिल्म को भी पसंद किया गया. कार्यक्र म में श्री राजराजेश्वरी श्री सिच्चयाय मां (ओसिया ) का नयनाभिराम दरबार और अलौकिक श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
अवनी माल टैरेस में सजा सिच्चयाय माता का दरबार
-नरेंद्र चंचल और राजू मेहरा के भजनों पर झूमे लोगफोटो हैकोलकाता. मां सिच्चयाय के लाडले बासा अमरचंद राठौड़, मलाड (पश्चिम) मुंबई के तत्वावधान में शनिवार को अवनी रीवर साइड माल टैरेस (फोरसर रोड) में श्री सिच्चयाय माता के भजनों की भजन संध्या आयोजित हुई. माता के भक्त अमरचंद राठौड़ की प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement