(फोटो) कोलकाता. विशिष्ट मनोविज्ञानी व महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्र चार दिनों की यात्रा पर महानगर पहुचंे. उन्होंने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की तथा विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किताबों का एक सेट भेंट किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने भी अपनी किताबें कुलपति को भेंट की. यह सौजन्य मुलाकात करीब ढाई घंटे तक चली. अगले दिन कुलपति प्रोफेसर मिश्र ने विश्वविद्यालय के कोलकाता केद्र में भाषा व यथार्थ पर व्याख्यान देते हुए कहा कि भाषा केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं है. यह एक परफॉर्मेंस भी है जिसके माध्यम से मित्र भी बनाये जा सकते हैं और शत्रु भी. यह हमें तय करना है कि भाषा का उपयोग किस तरह का समाज बनाने के लिए हम करना चाहते हैं. प्रोफेसर मिश्र ने कहा कि भाषा की ताकत है कि घोर निराशा के समय में एक व्यक्ति ने निराशा का बिम्ब खींचने की बजाय उसे दूर करने के लिए अच्छे दिन का सपना दिखाया और उसी का प्रभाव है जो आज का यथार्थ भी है कि वह व्यक्ति देश की सत्ता में है. भाषा यथार्थ का निर्माण भी करती है. उन्होंने इस अवसर पर कोलकाता केंद्र में संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों के संबंध में हिंदी बांग्ला के बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की.
Advertisement
राज्यपाल से मिले प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्र
(फोटो) कोलकाता. विशिष्ट मनोविज्ञानी व महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गिरीश्वर मिश्र चार दिनों की यात्रा पर महानगर पहुचंे. उन्होंने राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से मुलाकात की तथा विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित किताबों का एक सेट भेंट किया. इस अवसर पर राज्यपाल ने भी अपनी किताबें कुलपति को भेंट की. यह सौजन्य मुलाकात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement