15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूपा गांगुली पर भाजपा आज लेगी फैसला

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए वार्ड 96 से भाजपा उम्मीदवार रूपा गांगुली की उम्मीदवारी को राज्य चुनाव आयोग द्वारा रद्द किये जाने के बाद प्रदेश भाजपा ने कहा है कि वह रविवार को इस संबंध में फैसला लेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में अभी तक राज्य […]

कोलकाता. कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए वार्ड 96 से भाजपा उम्मीदवार रूपा गांगुली की उम्मीदवारी को राज्य चुनाव आयोग द्वारा रद्द किये जाने के बाद प्रदेश भाजपा ने कहा है कि वह रविवार को इस संबंध में फैसला लेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि इस संबंध में अभी तक राज्य चुनाव आयोग की ओर से उन्हें औपचारिक जवाब का इंतजार है. उल्लेखनीय है कि रूपा गांगुली का नाम संतोषपुर के वोटर लिस्ट में रहने के कारण उनके वार्ड 96 से भरे गये नामांकन को रद्द कर दिया गया है. हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि 1994 के म्यूनिसिपल एक्ट की धारा 22(3) के मुताबिक नामांकन वापस लिये जाने के दिन तक नाम मतदाता सूची में डाला जा सकता है. यही कानून है. लेकिन राज्य चुनाव आयोग सत्ताधारी पार्टी की बातों में आकर नामांकन रद्द कर रहे हैं. औपचारिक जवाब मिलने के बाद वह अगला कदम तय करेंगे. इधर, श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र ने केंद्र शासित प्रदेशों में पुलिस बल में 33 फीसदी महिला आरक्षण का जो आदेश लिया है, उसका पश्चिम बंगाल में भी पालन होना चाहिए. श्री सिन्हा का कहना था कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं. महिलाएं पुरुष पुलिसकर्मी की बजाय महिला पुलिसकर्मी से आसानी से अपनी बात कह सकेंगी. राज्य की मुख्यमंत्री पुलिस मंत्री भी हैं. उन्हें यह आरक्षण यहां भी लागू करना चाहिए. इधर, बंगीय ओबीसी मंच के सैकड़ों नेता व सदस्य शनिवार को प्रदेश भाजपा में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें