उसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने उसके नकली कागजात के जरिये बैंक से लोन निकलवा देने के आरोप में रंजन दास (36) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. दोनों को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने 31 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया. उसके पास से पुलिस ने कई फर्जी दलील व कुछ स्टांप भी बरामद किये है.
इसके बाद जमीन के कागजात की जांच की गयी, जिसमें जमीन की दलील नकली होने का खुलासा हुआ. इस खुलासे के बाद बैंक की तरफ से हेयर स्ट्रीट थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी. लालबाजार के बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की. इधर लोन लेने के बाद से आरोपी फरार था. गुप्त जानकारी के आधार पर उसे बेहला से बेहला से गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ में उसे लोन दिलवाने वाले रंजन दास नामक एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.