कोलकाता. सेंट जेम्स स्कूल ने कलकत्ता हॉकी लीग में बड़ी जीत हासिल की है. मंगलवार को लीग के एक मैच में सेंट जेम्स स्कूल ने सौरन निलॉय थंडरबर्ड को पांच गोल से रौंद डाला. विजेता टीम की ओर से आयुष बनर्जी ने दो व साहिर अशरफ, सूर्यदीप रॉय व सिजान अहमद ने एक-एक गोल किये. एक अन्य मैच में जवेरियंस ने कोलकाता यूनियन स्पोर्टिंग क्लब को तीन गोल से शिकस्त दे दी. जवेरियंस की ओर से मनरजा सिंह सग्गू ने दो व सिद्धांत दोशी ने एक गोल किया. लीग के एक अन्य मैच में पाइकपाड़ा एससी ने शुभदीप पाल के एकमात्र गोल की बदौलत कलकत्ता पारसी क्लब को हरा दिया. मंगलवार को हुए एक और मैच में प्रोग्रेसिव डे स्कूल ने मोहम्मद जान हाइस्कूल को 2-1 से हराया. विजेता टीम की ओर से दोनों गोल ताहिर हुसैन ने किया, जबकि मोहम्मद जान हाइस्कूल की ओर से एकमात्र गोल मोहम्मद इस्तकार ने किया. रिसड़ा हॉकी एसोसिएशन व कोलकाता वारियर्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें जीत रिसड़ा हॉकी एसोसिएशन के हाथ लगी. रिसड़ा हॉकी एसोसिएशन ने यह मैच 3-2 से जीत लिया. विजेता टीम की ओर से राजू कोले ने दो व अविजीत कर्मकार ने एक गोल किया, जबकि कोलकाता वारियर्स की ओर से पप्पू व संदीप ने एक-एक गोल किया. मंगलवार को लीग के अंतिम मैच में कलकत्ता स्पोर्ट्स अकादमी ने रिसड़ा क्लब को 2-0 से हरा दिया. विजेता टीम की ओर से शेख सारिक व रोहन साव ने गोल किये.
Advertisement
सेंट जेम्स स्कूल की बड़ी जीत
कोलकाता. सेंट जेम्स स्कूल ने कलकत्ता हॉकी लीग में बड़ी जीत हासिल की है. मंगलवार को लीग के एक मैच में सेंट जेम्स स्कूल ने सौरन निलॉय थंडरबर्ड को पांच गोल से रौंद डाला. विजेता टीम की ओर से आयुष बनर्जी ने दो व साहिर अशरफ, सूर्यदीप रॉय व सिजान अहमद ने एक-एक गोल किये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement