17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेआइएस ग्रुप ने बैंकॉक के एआइटी से मिलाया हाथ

कोलकाता. देश के अग्रिम शिक्षण संस्थानों में से एक कोलकाता के जेआइएस ग्रुप ने शिक्षा, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में साझा हितों के लिए बैंकॉक के मशहूर एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (एआइटी) के साथ हाथ मिलाया है. इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी व मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में भारत और बैंकाक के इन दो अग्रणी शिक्षण संस्थानों […]

कोलकाता. देश के अग्रिम शिक्षण संस्थानों में से एक कोलकाता के जेआइएस ग्रुप ने शिक्षा, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान के क्षेत्र में साझा हितों के लिए बैंकॉक के मशहूर एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (एआइटी) के साथ हाथ मिलाया है. इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी व मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में भारत और बैंकाक के इन दो अग्रणी शिक्षण संस्थानों ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक समझौते पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, जेआइएस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर तरणजीत सिंह एवं एआइटी के अध्यक्ष प्रोफेसर वोरसाक कानोक-नुकुलचाइ मौजूद थे. इस अवसर पर जेआइएस ग्रुप के एसएस दास ने कहा कि इस समझौते से पश्चिम बंगाल के छात्रों को बैंकाक के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एआइटी में प्रशिक्षण लेने का सुनहरा मौका मिलेगा, जहां 48 देशों के छात्र शिक्षा हासिल करते हैं. उच्च शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत है. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने यह रास्ता दिखाया था, जिस पर नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी एवं यादवपुर यूनिवर्सिटी भी चल रहे हैं. इस समझौते से दोनों देश के छात्र लाभान्वित होंगे. वहीं राज्य के छात्रों को सारी दुनिया के बारे में जानने का मौका मिलेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें