Advertisement
10 लाख के जाली नोट के साथ एक गिरफ्तार
कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश सीमा के पास से दस लाख रुपये के नकली नोटों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मालदा जिले के चकदेवनापुर निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है. सीमा सुरक्षा बल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 20 वीं बटालियन ने […]
कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश सीमा के पास से दस लाख रुपये के नकली नोटों के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मालदा जिले के चकदेवनापुर निवासी सद्दाम हुसैन के रूप में हुई है.
सीमा सुरक्षा बल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 20 वीं बटालियन ने मालदा के दौलतपुर स्थित बीएसएफ के आउटपोस्ट इलाके में नकली नोट बरामद किये.
खुफिया सूचना पर कार्रवाई: जानकारी के अनुसार, शनिवार को बीएसएफ को खुफिया सूचना मिली थी कि बांग्लादेश से जाली नोट भारत लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर शनिवार दोपहर लगभग तीन बजे साउथ बंगाल फ्रंटियर कोलकाता के अंतर्गत बीएसएफ की 20 वीं बटालियन ने एक विशेष अभियान चलाया और भारत-बांग्लादेश सीमा के पास एक व्यक्ति को संदिग्ध स्थिति में एक बैग लेकर घूमते हुए देखा. बीएसएफ ने जब उस व्यक्ति को रुकने के लिए कहा तो वह भागने की कोशिश करने लगा, पर बीएसएफ की विशेष टीम के सामने उसकी एक न चली. बीएसएफ ने जब उस व्यक्ति को पकड़ कर तलाशी ली तो उसके पास से दस लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए. गिरफ्तार सद्दाम हुसैन मालदा जिले के चकदेवनापुर का निवासी है. गिरफ्तार व्यक्ति को वैष्नवनगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर इस वर्ष अब तक 3681500 जाली नोट जब्त कर चुका है, जबकि इन मामलों में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement