18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केएमसी चुनाव : वामो के उम्मीदवारों की सूची जारी

-पहली सूची के में 125 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा-महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकताकोलकाता. नगर निगम चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद वाम मोरचा ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कोलकाता नगर […]

-पहली सूची के में 125 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा-महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकताकोलकाता. नगर निगम चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद वाम मोरचा ने भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. राज्य में वाम मोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कोलकाता नगर निगम के कुल 144 वार्डों में से करीब 125 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. उन्होंने शेष 19 वार्डों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा मंगलवार तक किये जाने की संभावना जतायी है. पहली सूची के तहत जारी उम्मीदवारों में से महिला उम्मीदवारों की संख्या 67 है. बसु ने कहा है कि इस बार निगम चुनाव में महिला उम्मीदवारों की संख्या 71 होगी. मोरचा की ओर से जारी दूसरी सूची में और चार महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे. जारी किये उम्मीदवारों की सूची में अल्पसंख्यक उम्मीदवारों की संख्या 23 है. तृणमूल पर साधा निशानाविमान बसु ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि तृणमूल के नेतृत्ववाला निगम भ्रष्टाचार में घिरा हुआ है. राज्य में सारधा चिटफंड कांड समेत कई ऐसे मामले हैं, जिसमे राज्य सरकार के रवैये से आम लोग वाकिफ हो गये हैं. संवैधानिक नियमों का लगातार उल्लंघन हो रहा है. निगम चुनाव को लेकर वाम मोरचा द्वारा बनाये जानेवाले इश्तिहार में इन तमाम मुद्दों को जिक्र होगा. अन्य 92 निकाय चुनाव के लिए वाम मोरचा द्वारा अलग इश्तिहार बनाये जायेंगे. निगम चुनाव को लेकर राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना का इंतजार है. संभावना है कि 18 मार्च तक अधिसूचना जारी हो जायेगी. वाम मोरचा की ओर से प्रचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें