-आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशनकोलकाता : राज्य के प्राथमिक विद्यालय में बीएड की शिक्षा प्राप्त शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. राज्य सरकार ने इन शिक्षकों को शिशु शिक्षा पर छह महीने का प्रशिक्षण करने फैसला किया है. यह जानकारी पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने दी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. बैठक में ही एनसीटीइ के अधिकारियों ने बीएड शिक्षा प्राप्त शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. क्योंकि इन लोगों ने भले ही बीएड पास किया है, लेकिन शिशु शिक्षा के बारे में इनके पास कोई प्रशिक्षण नहीं है. इसलिए शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य में कई प्राथमिक स्कूलों में ऐसे शिक्षक भी कार्य कर रहे हैं, जिनके पास बीएड की डिग्री तो है, लेकिन बच्चों को कैसे पढ़ाना है. यह वो नहीं जानते. उन्होंने बताया कि सोमवार से इस प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को पंजीकरण कार्य शुरू किया जायेगा और मार्च महीने के अंदर ही शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीएड शिक्षा प्राप्त शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देगी सरकार
-आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशनकोलकाता : राज्य के प्राथमिक विद्यालय में बीएड की शिक्षा प्राप्त शिक्षकों को राज्य सरकार की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. राज्य सरकार ने इन शिक्षकों को शिशु शिक्षा पर छह महीने का प्रशिक्षण करने फैसला किया है. यह जानकारी पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अध्यक्ष मानिक भट्टाचार्य ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement