Advertisement
पार्टी के राज्य सचिव बनाये गये सूर्यकांत
निकाय चुनाव से पहले माकपा में बदलाव कोलकाता : आगामी निकाय चुनाव से पहले माकपा के शीर्ष पद में बड़ा बदलाव किया गया है. शुक्रवार को डॉ सूर्यकांत मिश्र को माकपा के राज्य सचिव बनाया गया. मौजूदा समय में वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य भी हैं. अरसे […]
निकाय चुनाव से पहले माकपा में बदलाव
कोलकाता : आगामी निकाय चुनाव से पहले माकपा के शीर्ष पद में बड़ा बदलाव किया गया है. शुक्रवार को डॉ सूर्यकांत मिश्र को माकपा के राज्य सचिव बनाया गया. मौजूदा समय में वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य भी हैं.
अरसे में माकपा राज्य कमेटी के सचिव पद पर विमान बसु आसीन थे. विगत आठ मार्च से शुरू हुए पार्टी के राज्य सम्मेलन के दौरान ही माकपा के शीर्ष पदों में हेरफेर की संभावना बनी हुई थी. शुक्रवार को सम्मेलन की समाप्ति के दौरान विमान बसु ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की और उन्होंने सचिव के पद के लिए डॉ सूर्यकांत मिश्र का नाम प्रस्तावित किया. पार्टी के राज्य सचिव के चयन के लिए राज्य कमेटी के सदस्यों के मत संग्रह किये गये, जिसमें सूर्यकांत मिश्र राज्य सचिव चुन लिये गये. इस बात की घोषणा माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य सीताराम येचुरी ने की.
नये सचिव बनाये जाने के साथ ही माकपा राज्य कमेटी में करीब 21 नये सदस्यों को शामिल किया गया. कमेटी में महिला सदस्यों की संख्या करीब 10 है. नया पद भार ग्रहण करने के बाद डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पार्टी की सांगठनिक ताकत बढ़ाने को लेकर रहेगी. इसके अलावा प्राथमिक रूप पांच कार्यसूची तय किये गये हैं, जिसका पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव की जोरदार तैयारी भी मौजूदा समय में काफी महत्वपूर्ण है. इधर, विमान बसु ने माकपा राज्य कमेटी के सचिव पद पर चुने जाने को लेकर डॉ्र सूर्यकांत मिश्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह पार्टी के कार्यो में उनका पूरा सहयोग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement