21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासेड़ा पूजन को बड़ी शतला माता के मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

फोटोहावड़ा. मारवाड़ी समाज का पर्व शीतला माता बासेड़ा पूजन पर सलकिया अरविंद रोड स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर में हावड़ा से बेलूर तक के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रति वर्ष होली के पश्चात् गर्मी के दिनों में वातावरण को शीतल बनाये रखने एवं चेचक, पीलिया जैसे रोगों से संपूर्ण समाज और परिवार की रक्षार्थ […]

फोटोहावड़ा. मारवाड़ी समाज का पर्व शीतला माता बासेड़ा पूजन पर सलकिया अरविंद रोड स्थित बड़ी शीतला माता मंदिर में हावड़ा से बेलूर तक के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. प्रति वर्ष होली के पश्चात् गर्मी के दिनों में वातावरण को शीतल बनाये रखने एवं चेचक, पीलिया जैसे रोगों से संपूर्ण समाज और परिवार की रक्षार्थ शीतला अष्टमी के दिन आयोजित होनेवाले इस पर्व पर परंपरागत तरीके से गत शाम बना भोजन जिसमें दही, राबड़ी, बाजरा व दाल की रोटी, गुलगुला, पकौड़ी शामिल थे, थाली में सजा कर परिवार के सभी सदस्य मां के मंदिर की ओर चल पड़े. बड़े-बुजुर्गों ने माथे पर टोपी व महिलाओं ने लाल चुनड़ी धारण कर माता को ठंडा भोजन अर्पित करते हुए प्रचलित गीतों के माध्यम से माता शीतला की मनुहार की और उनसे सदैव कृपा-दृष्टि बनाये रखने की प्रार्थना की. तत्पश्चात् श्रद्धालुओं ने मां की चौखट पर जल ढाल कर नीर आंखों में लगा कर स्वयं को कृतार्थ किया. पूजन करनेवाले अधिकतर घरों में आज पूरे दिन ठंडा भोजन ही ग्रहण किया गया. मारवाड़ी युवा मंच, हावड़ा शाखा द्वारा दर्शनार्थियों व पूजनार्थियों की सेवार्थ प्रात: 4.30 बजे से शुरू हुए सेवा शिविर में कतारबद्ध होकर सुचारू रूप से शीतला माता के बासेड़ा पूजन की व्यवस्था की गयी. मंच के वरिष्ठ सदस्यों कैलाशपति तोदी, विजय अग्रवाल, विष्णु पोद्दार, मनोज गोयल, प्रदीप केडिया, राजेश पंसारी, मनोज केजरीवाल, दीपक अग्रवाल, पंकज टिबड़ेवाल, गोविंद टिबड़ेवाल, अजय अग्रवाल, राजकुमार शर्मा व अन्य सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें