कोलकाता. देश के अन्य शहरों की तरह महानगर की सड़कों पर भी ई-रिक्शा दौड़ते नजर आयेंगे. ई-रिक्शा महानगर की विरासत का हिस्सा बन चुके हाथ रिक्शा का स्थान लेंगे. ऑल बंगाल रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष मुख्तार अली के नेतृत्व में गुरुवार को एक बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में हाथ रिक्शा मालिक व चालक शामिल हुए. बैठक के बाद श्री अली ने बताया कि राज्य परिवहन विभाग द्वारा जारी एक फॉर्म अगले सप्ताह से रिक्शावालों में बांटे जायेंगे. इसमें रिक्शावाले सभी विवरण दर्ज करेंगे. इस फॉर्म के आधार पर ही हाथ रिक्शावालों को ई-रिक्शा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि हम लोगों ने ई-रिक्शा के कई मॉडल चिह्नित कर राज्य सरकार को भेज दिया है, जिनमें से किसी का चयन किया जायेगा. राज्य सरकार की इस पहले से हाथ रिक्शा मालिकों व चालकों में उम्मीद की एक किरण जगी है. सरकार के इस फैसले से गरीबी रिक्शा मालिकों व चालकों को काफी फायदा होगा. 2-3 महीने के अंदर ही ई-रिक्शा पारंपरिक हाथ रिक्शा का स्थान ले लेंगे. हम लोगों ने महानगर की सड़कों व गलियों का ध्यान रखते हुए थोड़ा छोटे साइज के टू-सीटर ई-रिक्शा का चयन किया है. जिनकी कीमत 75000 रुपये है. इसमें से आधी रकम राज्य सरकार सब्सिडी के रुप में देगी, जबकि बाकी की रकम बैंंकों से फायनेंस करवाया जायेगा. महानगर में हाथ रिक्शा की संख्या छह हजार है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जल्द ही महानगर में दौड़ते नजर आयेंगे ई-रिक्शा
कोलकाता. देश के अन्य शहरों की तरह महानगर की सड़कों पर भी ई-रिक्शा दौड़ते नजर आयेंगे. ई-रिक्शा महानगर की विरासत का हिस्सा बन चुके हाथ रिक्शा का स्थान लेंगे. ऑल बंगाल रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष मुख्तार अली के नेतृत्व में गुरुवार को एक बैठक हुई, जिसमें बड़ी संख्या में हाथ रिक्शा मालिक व चालक शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement