37 वर्षीय पीड़ित महिला ने गरफा थाने के अधिकारियों को शिकायत में बताया कि आंख की जांच कराने के लिए वह अपनी बेटी के साथ कालिकापुर से टैक्सी में सवार हुई थी. उसे हुसैनपुर स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में जाना था. टैक्सी में बैठते ही उसने चारों खिड़कियों का कांच बंद देखा.
Advertisement
टैक्सी चालक ने युवती को छेड़ा, विरोध करने पर मां से भी की अश्लील हरकत फिर छेड़खानी, गिरफ्तार
कोलकाता: टैक्सी चालक द्वारा यात्रियों से छेड़खानी की घटना महानगर में लगातार बढ़ती ही जा रही है. बुधवार की तरह इस सोमवार को फिर से एक टैक्सी चालक पर टैक्सी में सवार दो मां-बेटियों से छेड़खानी का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार […]
कोलकाता: टैक्सी चालक द्वारा यात्रियों से छेड़खानी की घटना महानगर में लगातार बढ़ती ही जा रही है. बुधवार की तरह इस सोमवार को फिर से एक टैक्सी चालक पर टैक्सी में सवार दो मां-बेटियों से छेड़खानी का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गरफा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार चालक का नाम टिंकू दास (32) है. शराब के नशे में टैक्सी चलाने व उसमें सवार दोनों महिला यात्री से छेड़खानी के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया है.
चालक को उसने कांच नीचे उतारने को कहा. पीड़िता का आरोप है कि कांच नीचे उतारने के बहाने चालक बार-बार उसकी व उसकी बेटी के शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूने की कोशिश करने लगा. उसने इसका विरोध किया तो चालक अपनी सीट पर बैठ कर कार चलाने लगा. पीड़िता ने बताया कि टैक्सी चलाते समय बार-बार वह दोनों मां-बेटी को अपशब्द कह रहा था. उसने टैक्सी रोकने को कहा, लेकिन चालक ने टैक्सी को नहीं रोका. इसके कारण अंत में उसकी बेटी ने खिड़की से सिर बाहर निकाल कर शोर मचाना शुरू कर दिया. इधर टैक्सी से युवती के शोर को सुन कर सड़क पर ड्यूटी कर रहे पूर्व यादवपुर ट्रैफिक गार्ड के सर्जेट ने टैक्सी को रोका और दोनों महिलाओं से इसका कारण पूछा. पूरी घटना जानने के बाद आरोपी टैक्सी चालक टिंकू दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी टैक्सी को भी जब्त कर लिया. पूरी घटना गरफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने के कारण चालक को गरफा थाने के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया.
उल्लेखनीय है कि होली के एक दिन पहले बुधवार को भी इसी तरह एक टैक्सी चालक पर दो यात्रियों से रुपये छीन कर उसे टैक्सी से बाहर उतार देने का आरोप लगा था. इस आरोप के बाद चालक को कसबा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उस घटना के एक सप्ताह बीतने के अंदर ही फिर से इस तरह की दूसरी घटना घटी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement