कोलकाता : टीटागढ़ इलाके में रविवार रात अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मार कर हत्या कर दी. उसका नाम सुदीप सरकार (32) बताया गया है. बताया जाता है कि इलाका दखल को लेकर दो गुटों के बीच काफी दिनों से लड़ाई चल रही थी. आरोप है कि विरोधी गुट के अपराधियों ने रविवार रात टीटागढ़ बड़ा पोल इलाके में सुदीप के घर के नजदीक उसे घेर लिया. उन्होंने उसके सीने और शरीर के अन्य हिस्से में गोली मार दी, इससे वह गिर पड़ा, इसके बाद वे बम फेंकते हुए वहां से फरार हो गये. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि सुदीप के खिलाफ हथियार सप्लाई और हत्या के मामला दर्ज थे. कुछ माह पहले टीटागढ़ में सुनील करण की हत्या मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. एक सप्ताह पहले वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. वह रविवार को घर लौट रहा था, तभी अपराधियों ने उस पर गोली व बम से हमला कर हत्या कर दी. टीटागढ़ थाना की पुलिस हत्या के पीछे उसके विरोधी गुट के सरगना शिवा की तलाश कर रही है. शिवा भी हथियार सप्लायर बताया गया है. इस घटना को लेकर इलाके में तनाव है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टीटागढ़ में गोली मार कर हत्या
कोलकाता : टीटागढ़ इलाके में रविवार रात अपराधियों ने एक ठेकेदार को गोली मार कर हत्या कर दी. उसका नाम सुदीप सरकार (32) बताया गया है. बताया जाता है कि इलाका दखल को लेकर दो गुटों के बीच काफी दिनों से लड़ाई चल रही थी. आरोप है कि विरोधी गुट के अपराधियों ने रविवार रात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement