21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवार चयन करने में तृणमूल के छूटे पसीने

कोलकाता: डायमंड हार्बर नगरपालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन तृणमूल कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. पार्टी ने घंटों की माथापच्ची के बाद यहां के 13 वार्डो के लिए तो उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, पर तीन वार्डो के लिए उम्मीदवारों को चुनने में तृणमूल के जिला नेताओं के पसीने […]

कोलकाता: डायमंड हार्बर नगरपालिका चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन तृणमूल कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है. पार्टी ने घंटों की माथापच्ची के बाद यहां के 13 वार्डो के लिए तो उम्मीदवारों का चयन कर लिया है, पर तीन वार्डो के लिए उम्मीदवारों को चुनने में तृणमूल के जिला नेताओं के पसीने छूट रहे हैं. वार्ड चार, छह व सात से तृणमूल के कई लोग उम्मीदवार बनने की कतार में लगे हैं. विवाद इतना है कि दक्षिण 24 परगना जिला तृणमूल के नेता उसे सुलझा नहीं पा रहे हैं.

वहीं दूसरी ओर, वार्ड 1, 2, 13, 15 व 16 के लिए उम्मीदवारों का चयन तो हो गया है, पर इसके बावजूद पार्टी में घमसान मचा हुआ है. एक नंबर वार्ड से निरुपमा हल्दार के चुनाव लड़ने की संभावना है.

अतीत में एक भाजपा पार्षद के रूप में उन पर आर्थिक अनियमितता का आरोप लग चुका है, वहीं दो नंबर वार्ड के प्रस्तावित उम्मीदवार विश्वजीत हल्दार के किसी और वार्ड का निवासी होने के कारण उनके नाम पर बवाल मचा हुआ है. 13 नंबर वार्ड के लिए चुने गये उम्मीदवार शिवनाथ दासगुप्ता के साथ भी यही समस्या है. 15 व 16 नंबर वार्ड के लिए चुने गये उम्मीदवार देवकी हल्दार व राजर्षि दास को भी स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता स्वीकार नहीं कर रहे हैं. हालांकि जिला तृणमूल कांग्रेस के वाइस चेयरमैन शक्ति मंडल का दावा है कि जल्द ही सारे विवाद सुलझ जायेंगे और एक बार फिर डायमंड हार्बर नगरपालिका पर तृणमूल का कब्जा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें