-न्यू अलीपुर इलाके के मस्जिद पाड़ा रोड की घटना-गिरफ्तार छिनताइबाज के पास से छीना गया 1200 रुपये व एक रिवाल्वर भी जब्तकोलकाता. चलती बस से उतर कर सड़क पर खड़े एक युवक से रुपये छीन कर उसी बस से भाग रहे एक छिनताईबाज को पुलिस ने आखिरकार पीछा कर दबोच लिया. घटना न्यूअलीपुर इलाके के मसजिद पाड़ा रोड में शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब घटी. गिरफ्तार युवक का नाम देबाशीष बेरा है. वह बेहला इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि न्यूअलीपुर इलाके के मसजिद पाड़ा रोड में एक युवक बस स्टैंड के पास खड़ा था. अचानक पीछे से एक बस गुजरी और स्टैंड के पास रुकी. इसी बीच एक युवक उसमें से उतरा और उस यात्री से 1200 रुपये छीन कर चलती बस में भाग कर चढ़ गया. इधर उस यात्री ने चोर-चोर चिल्ला कर पास से जा रहे एक ऑटो से उस बस का पीछा करना शुरू किया. इसी बीच उसके शोर को सुन कर अगले चौराहे में न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने उस बस को रोका और छिनताईबाज को गिरफ्तार कर लिया. यात्री के पास से छीना गया 1200 रुपये व एक रिवाल्वर भी देवाशीष के पास से बरामद किया गया है. गिरफ्तार छिनताईबाज से पूछताछ जारी है.
Advertisement
बस में भाग रहे छिनताइबाज को ऑटो से पीछा कर दबोचा
-न्यू अलीपुर इलाके के मस्जिद पाड़ा रोड की घटना-गिरफ्तार छिनताइबाज के पास से छीना गया 1200 रुपये व एक रिवाल्वर भी जब्तकोलकाता. चलती बस से उतर कर सड़क पर खड़े एक युवक से रुपये छीन कर उसी बस से भाग रहे एक छिनताईबाज को पुलिस ने आखिरकार पीछा कर दबोच लिया. घटना न्यूअलीपुर इलाके के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement