18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिक विकलांग बच्चों ने सजाये रंग

कोलकाता. आर्मी वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) की ओर से संचालित आशा स्कूल में शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए विशेष रूप से कला कार्यशाला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहां इन बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए तीन चित्रकार शेखर कर, सुब्रत सेन एवं सुब्रत चौधरी हाजिर हुए थे. उनके अलावा […]

कोलकाता. आर्मी वाइब्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) की ओर से संचालित आशा स्कूल में शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए विशेष रूप से कला कार्यशाला व प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जहां इन बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए तीन चित्रकार शेखर कर, सुब्रत सेन एवं सुब्रत चौधरी हाजिर हुए थे. उनके अलावा जीओसी बंगाल एरिया लेफ्टिनेंट जनरल रमण धवन एवं उनकी पत्नी प्रेमा धवन, गायिका विदुषी कौशिकी चक्रवर्ती एवं मशहूर तबलावादक पंडित विक्रम घोष भी इस विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए थे. शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को शिक्षित कर उनका पुनर्वास करने के उद्देश्य से 1991 से देश के 29 स्थानों पर आशा स्कूल चलाया जा रहा है. महानगर में यह स्कूल इस्टर्न कमांड अस्पताल के परिसर में स्थित है. इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन कर्नल केएस रोहिल ने कहा कि हमारा लक्ष्य इन बच्चों को आत्म-स्वतंत्र बनाना है. इसके लिए संवेदी विकास, वाक चिकित्सा, हाइड्रोथैरेपी इत्यादि के अलावा गीत-संगीत व विशेष डॉक्टरों की सहायता से इन बच्चों की हरसंभव मदद करने की कोशिश की जाती है. फिलहाल स्कूल में तीन से 18 वर्ष की उम्र के 70 बच्चे हैं. स्कूल की प्रिंसिपल सुदेशना बसु ने कहा कि स्कूल में आने से इनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान सी आ जाती है. हम लोग इन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना चाहते हैं, जिसके लिए इन बच्चों को यहां सीमित स्तर पर प्रशिक्षण दिये जाने की भी व्यवस्था है. गौरतलब है कि बांग्लादेश सेना द्वारा इसी प्रकार के बच्चों के लिए चलाये जा रहे स्कूल प्रोयास के चार बच्चे महानगर स्थित आशा स्कूल के दौरे पर आये थे. उम्मीद है कि आठ मार्च को आशा स्कूल के चार छात्र एवं उतने ही शिक्षक बांग्लादेश के सफर पर जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें