कोलकाता : लेकटाउन थाना अंतर्गत गोलाघाटा बस स्टापेज पर नियंत्रण खोकर एक मारुती वहां खड़े एक महिला समेत पांच लोगों को कुचल दिया. घटना में गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य का आरजी कर अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह घटना शाम पांच बजे हुई.
पुलिस ने बताया कि गोलाघाट बस स्टॉपेज पर कुछ यात्री बस का इंतजार कर रहे थे, तभी कोलकाता से एयरपोर्ट की ओर तेज गति में जा रही एक मारुति कार ने नियंत्रण खोकर उन्हें धक्का मार दिया.
स्थानीय लोगों और लेकटाउन थाना की पुलिस घायलों को आरजी कर अस्पताल ले गयी, जहां एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि एक महिला समेत चार लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.
लेकटाउन थाना की पुलिस ने मारुकि कार को जब्त कर उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि चालक राजेश यादव बांगुड़ के व्यक्ति को कार चलाना सीखा रहा था. इस दौरान कार के नियंत्रण खो दने के कारण उक्त दुर्घटना हुई. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अनुमान के आधार पर उसकी उम्र 35 वर्ष बतायी गयी है.