-हुमायूं कबीर ने ममता पर बोला हमलामुकुल का लिया खुलेआम पक्ष, कहा 50 विधायक छोड़ देंगे ममता का साथगिर जायेगी ममता बनर्जी की सरकार कोलकाता. मुकुल राय व ममता बनर्जी के बीच आपसी खींचतान अब खुल कर सामने आ गया है. विधानसभा में पार्टी के खिलाफ बगावत करने के बाद सूरी के विधायक स्वपन कांति घोष को निलंबित करने के बाद तृणमूल कांग्रेस ने मुकुल के करीबी माने जाने वाले बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्त को संसदीय सचिव पद से हटा दिया गया है. श्री दत्त फिलहाल दिल्ली में हैं और मुकुल राय के करीबी माने जाते हैं. सूचना के अनुसार बुधवार को मुकुल राय के साथ उनकी बैठक भी हुई है. दूसरी ओर, मुकुल के करीबी माने जाने वाले पूर्व मंत्री हुमांयू कबीर ने मंगलवार को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने के बाद श्री कबीर ने ममता बनर्जी पर हमला बोला. श्री कबीर ने मुकुल का पक्ष लेते हुए कहा कि पार्टी में पद योग्यता से हासिल किया जाता है. राज्य में कुल 77000 बूथ हैं, इसमें 30000 पार्टी नेताओं को मुकुल राय पहचानते हैं. मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, लेकिन ममता बनर्जी अपने भतीजे को अपने बाद मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं, लेकिन उनका सपना कभी भी पूरा नहीं होगा. वर्तमान में पार्टी के 199 विधायक हैं. मुकुल समर्थित 50 विधायक उनका साथ छोड़ने पर पार्टी अल्पमत में आ जायेगी और ममता बनर्जी की सरकार गिर जायेगी.
Advertisement
मुकुल के करीबी विधायक शीलभद्र दत्त को संसदीय सचिव पद से हटाया
-हुमायूं कबीर ने ममता पर बोला हमलामुकुल का लिया खुलेआम पक्ष, कहा 50 विधायक छोड़ देंगे ममता का साथगिर जायेगी ममता बनर्जी की सरकार कोलकाता. मुकुल राय व ममता बनर्जी के बीच आपसी खींचतान अब खुल कर सामने आ गया है. विधानसभा में पार्टी के खिलाफ बगावत करने के बाद सूरी के विधायक स्वपन कांति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement