कोलकाता. भाजपा ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के तृणमूल के दावे का खंडन किया है और दावा किया है कि जिन लोगों को तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा और कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया है, उनका असल में किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं हैं. गौरतलब है कि पिछले रविवार को महानगर के पोर्ट इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. 80 नंबर ब्लॉक तृणमूल के अध्यक्ष अनवर खान ने दावा किया था कि भाजपा के 300 एवं कांग्रेस के 350 लोग तृणमूल में शामिल हुए हैं. उनके इस दावे का खंडन करते हुए प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष एवं पिछले निगम चुनाव में 80 नंबर वार्ड में भाजपा का प्रतिनिधित्व कर चुके इरशाद अहमद ने दावा किया है कि तृणमूल जिन लोगों को भाजपा कार्यकर्ता बता रही है, उनका भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है. श्री अहमद ने कहा कि वह 1995 से इलाके में भाजपा के लिए काम कर रहे हैं और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को वह अच्छी तरह से जानते हैं. जिन लोगों को भाजपा का कार्यकर्ता बताया जा रहा है, उन्हें मैंने कभी भी पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में नहीं देखा है. हकीकत तो यह है कि उन लोगों का किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध ही नहीं है, बल्कि वह सभी आम लोग हैं. निगम चुनाव से पहले इलाके में अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए तृणमूल ने यह दिखावा किया है. श्री अहमद ने कहा कि आज राज्य में रोजाना हजारों लोग अन्य दलों को छोड़ कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं, ऐसे में तृणमूल का यह दावा पूरी तरह गलत व बेबुनियाद है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भाजपा कार्यकर्ताओं के तृणमूल में शामिल होने का खंडन
कोलकाता. भाजपा ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के तृणमूल के दावे का खंडन किया है और दावा किया है कि जिन लोगों को तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा और कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया है, उनका असल में किसी भी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं हैं. गौरतलब है कि पिछले रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement