17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल को उच्च शिक्षा केंद्र बनाने को प्रतिबद्ध

हेरिटेज बिजनेस स्कूल की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में बोले शिक्षा मंत्री राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने भी की शिरकत कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज कहा कि राज्य सरकार बंगाल को एक उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास के साथ ही शिक्षा के अन्य […]

हेरिटेज बिजनेस स्कूल की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में बोले शिक्षा मंत्री
राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने भी की शिरकत
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने आज कहा कि राज्य सरकार बंगाल को एक उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित करने के प्रयास के साथ ही शिक्षा के अन्य केन्द्रों की उत्कृष्टता पर जोर दे रही है. शिक्षा मंत्री मंगलवार को हेरीटेज बिजनेस स्कूल की ओर से दक्षेस देशों के बीच शिक्षा और सांस्कृतिक सहयोग पर आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे. श्री चटर्जी ने कहा कि राज्य में शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्रों पर भी फोकस किया जा रहा है.
उच्च शिक्षा को एक प्राथमिकता वाले क्षेत्र के रूप में लिया जा रहा है. राज्य से निरक्षरता समाप्त करने के लक्ष्य से शिक्षा के लिए क्षेत्रीय रणनीति तथा दक्षिण एशियाई शैक्षिक सहयोग बढ़ाने पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए. चटर्जी ने कहा कि दक्षेस क्षेत्र से निरक्षरता हटाने के लिए शिक्षा की क्षेत्रीय रणनीति पर मुख्य फोकस होना चाहिए. सम्मेलन में उपस्थित राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने कहा कि देश शिक्षा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने ई-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी से लाभ उठाने पर जोर दिया.
राज्यपाल ने हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की शैक्षणिक गुणवत्ता व उपलब्धियों की सराहना की. हेरिटेज बिजनेस स्कूल के चैयरमैन एचपी बुधिया ने मैनेजमेंट एजुकेशन के लिए स्कूल द्वारा किये गये प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि संस्थान के इंडस्ट्री इंटरफेस प्रोग्राम के जरिये युवा प्रशिक्षुओं को सक्षम बनाने के साथ उन्हें उद्योग की नयी सूचनाएं भी मिलती हैं.
कल्याण भारती ट्रस्ट के चैयरमैन एचके चौधरी ने कहा कि हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस गुणवत्तापरक व मूल्यपरक शिक्षा देने में सक्रिय है. यहां के छात्र विभिन्न सामाजिक कार्यो में भी अग्रणी रहते हैं. राज्यपाल ने हेरिटेज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस की शैक्षणिक गुणवत्ता व उपलब्धियों की सराहना की. उच्च शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव विवेक कुमार ने उच्च शिक्षा के विकास व रिसर्च कार्यो को बढ़ावा देने पर जोर दिया. कनक्लेव में एक परिचर्चा-शैक्षणिक सुविधाओं के प्रति जागरूकता व सार्क देशों का कल्चरल हेरिटेज-आयोजित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें