23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच माध्यमिक परीक्षा शुरू

नयाग्राम में दुष्कर्म की शिकार छात्रा नहीं दे पायी परीक्षाइस बार जिले में 68344 परीक्षार्थीपरीक्षार्थियों में 33019 छात्र व 35325 छात्राएं खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच माध्यमिक की परीक्षा शुरू हुई. जिले के खड़गपुर, मेदिनीपुर, घाटाल और झाड़ग्राम महकमा इलाके में स्थित परीक्षा केंद्रों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी […]

नयाग्राम में दुष्कर्म की शिकार छात्रा नहीं दे पायी परीक्षाइस बार जिले में 68344 परीक्षार्थीपरीक्षार्थियों में 33019 छात्र व 35325 छात्राएं खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिले में सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच माध्यमिक की परीक्षा शुरू हुई. जिले के खड़गपुर, मेदिनीपुर, घाटाल और झाड़ग्राम महकमा इलाके में स्थित परीक्षा केंद्रों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इस बार जिले में 68344 परीक्षार्थी माध्यमिक परीक्षा दे रहे हैं, जिनमें 33019 छात्र और 35325 छात्राएं शामिल हैं. पिछले वर्ष 69331 परीक्षार्थियों ने माध्यमिक परीक्षा दी थी.जिले के झाड़ग्राम महकमा अंतर्गत नयाग्राम के खडि़का बालिका विद्यालय की एक छात्रा के दुष्कर्म का शिकार होने से इस बार वह माध्यमिक परीक्षा देने से वंचित रह गयी. स्थानीय व पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीडि़त छात्रा के साथ 18 फरवरी को एक स्थानीय मिठाई विक्रेता सरोज साहू ने दुष्कर्म किया था. पीडि़ता ने घटना के बारे में किसी को जानकारी नहीं दी और 19 फरवरी को उसने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे अस्पताल में भरती कराया गया. 23 फरवरी को पीडि़ता ने आरोपी सरोज साहू के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीडि़ता को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें