17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्वालिफाइंग राउंड से ही विष्णु वर्धन की विदाई

कोलकाता. भारत के पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विष्णु वर्धन इमामी कोलकाता ओपन 2015 के क्वालिफाइंग राउंड से ही विदा हो गये. बंगाल टेनिस एसोसिएशन परिसर के हार्ड कोर्ट में रविवार को खेले गये फाइनल क्वालिफाइंग राउंड के इस मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त जर्मनी के रिचर्ड बेकर और विष्णु वर्धन के बीच कांटे की टक्कर […]

कोलकाता. भारत के पूर्व डेविस कप खिलाड़ी विष्णु वर्धन इमामी कोलकाता ओपन 2015 के क्वालिफाइंग राउंड से ही विदा हो गये. बंगाल टेनिस एसोसिएशन परिसर के हार्ड कोर्ट में रविवार को खेले गये फाइनल क्वालिफाइंग राउंड के इस मैच में शीर्ष वरीयता प्राप्त जर्मनी के रिचर्ड बेकर और विष्णु वर्धन के बीच कांटे की टक्कर हुई. वर्धन बदकिस्मत भी रहे, टाई ब्रेकर पूरी तरह जर्मन खिलाड़ी के हक में चला गया और इस बेहद सख्त मुकाबले को रिचर्ड ने 7-6, 7-5 से जीत लिया. इस जीत के साथ यह जर्मन खिलाड़ी 50 हजार डॉलर के इस एटीपी चैलेंजर टूर टेनिस टूर्नामेंट के मेन ड्रॉ में पहुंच गया. दो भारतीय खिलाड़ी एन विजय सुंदर प्रशांत एवं कजा विनायक शर्मा भी मेन ड्रॉ में पहुंचने में सफल रहे हैं. फाइनल क्वालिफाइंग राउंड के एक मैच में प्रशांत ने एकतरफा मुकाबले में भारत के ही शशि कुमार मुकुंद को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से हरा दिया, वहीं कजा ने एक बड़ा उलटफेर करते हुए क्रोएशिया के डिनो मार्कन को 6-3, 6-1 से हरा कर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी सोमवार को टूर्नामेंट का विधिवत उदघाटन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें