11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिल नहीं चुकाने पर अस्पताल नहीं दे रहा शव

हावड़ा. एक के बाद एक, दो बेटियों को जन्म देने के बाद ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर अपने शरीर में आग लगा लेने से जली गृहवधू ने 21वें दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया. 90 फीसदी जली अवस्था में वह बोल नहीं पा रही थी, ऊपर से अपनी दो बच्चियों को देखने की आस […]

हावड़ा. एक के बाद एक, दो बेटियों को जन्म देने के बाद ससुराल में प्रताड़ना से तंग आकर अपने शरीर में आग लगा लेने से जली गृहवधू ने 21वें दिन अस्पताल में दम तोड़ दिया. 90 फीसदी जली अवस्था में वह बोल नहीं पा रही थी, ऊपर से अपनी दो बच्चियों को देखने की आस में उसकी आखें पथरा गयी थीं. आखिरकार शुक्रवार रात 12.30 बजे उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. अब अस्पताल के बिल को लेकर मृतका के परिजनों के होश उड़ गये हैं. बिल नहीं चुकाने पर अस्पताल नहीं दे रहा है शव.
30 जनवरी को हावड़ा थाना अंतर्गत राउंड टैंक लेन स्थित ससुराल में बुरी तरह जली हेमलता जालान को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था. इस मामले में गिरफ्तार उसके पति व जेठ न्यायिक हिरासत में हैं, जबकि तीसरा आरोपी ससुर गोविंद राम जालान दो पोतियों को लेकर फरार है.

अस्पताल में 21 दिनों के इलाज का खर्च लाखों में आया है. मृतका के भाई सुमित अग्रवाल ने बताया कि अभी भी तीन लाख 45 हजार रुपये बकाया है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जब तक बकाया मेडिकल बिल का भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक पार्थिव शरीर रिलीज करना संभव नहीं है. मायके वाले आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए अस्पताल से मानवता के आधार पर शव को रिलीज करवाने की कोशिश कर रहे हैं.

सुमित ने बताया कि इतने महंगे अस्पताल में ससुरालवालों ने दाखिल कराया था. दाखिल करानेवाले पति व जेठ जेल में हैं. ससुर फरार है. मैंने कर्ज लेकर कुछ हद तक बिल चुकता करने की कोशिश की है, लेकिन अभी भी साढ़े तीन लाख रुपये बकाया है. मेरे परिवार के लिए इतनी बड़ी रकम का जुगाड़ करना संभव नहीं हो रहा है. हालांकि कानूनन कोई अस्पताल प्रबंधन बिल चुकता नहीं किये जाने पर शव को नहीं रोक सकता है. सुमित ने का कहना है कि इस संकट की घड़ी में मैं किससे गुहार करूं, यह मेरे समझ के बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें