हावड़ा : गुरदे की बीमारी से पीडि़त एक छात्र की आर्थिक मदद में उसके स्कूल के छात्र व शिक्षक सामने आये हैं. दानेश शेख लेन स्थित थानामखुआ मॉडेल हाई स्कूल से हाल ही में 12 पास करने वाले संजीव बेरा विगत कुछ महीने से गुरदे से संबद्ध एक गंभीर बीमारी से पीडि़त है. पिता भोलानाथ बेरा दैनिक मजदूरी कर किसी तरह से परिवार का पालन पोषण करते हैं. श्री बेरा ने बताया कि संजीव की बीमारी की इलाज के लिए चिकित्सकों ने करीब 4 लाख रुपये खर्च आने की बात कही है. उन्होंने बताया कि यह रकम परिवार के लिए असंभव है. यदि समय से इलाज नहीं हुआ, तो संजीव की जान खतरे में पड़ सकती है. उन्होंने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में स्कूल के शिक्षकों ने मदद का भरोसा दिलाया है. स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रबल कुमार नस्कर के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को दानेश शेख लेन में एक रैली निकाल लोगों से गंभीर बीमारी से पीडि़त संजीव की मदद के लिए आर्थिक सहयोग करने की अपील की. उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व छात्रों व शिक्षकों की ओर से आर्थिक मदद जुटायी गयी. लेकिन, व नाकाफी थी. प्रधानाध्यापक श्री नस्कर ने बताया कि वह संजीव के इलाज के लिए चार लाख रुपये जुटाने की हर संभव प्रयास करेंगे. 16 मार्च को चिकित्सकों ने ऑपरेशन करने की तारीख दी है.
Advertisement
गुरदे की बीमारी से पीडि़त छात्र की मदद के लिए सड़क पर उतरे छात्र (फो पेज चार)
हावड़ा : गुरदे की बीमारी से पीडि़त एक छात्र की आर्थिक मदद में उसके स्कूल के छात्र व शिक्षक सामने आये हैं. दानेश शेख लेन स्थित थानामखुआ मॉडेल हाई स्कूल से हाल ही में 12 पास करने वाले संजीव बेरा विगत कुछ महीने से गुरदे से संबद्ध एक गंभीर बीमारी से पीडि़त है. पिता भोलानाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement