13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ंकंपनी लॉ पर एमसीसी की कार्यशाला

(फोटो) कोलकाता. एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से ‘कंपनी लॉ-प्रैक्टिकल ऐस्पेक्ट्स’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कारपोरेट लॉ कंसलटेंट सुमित बिनानी ने निदेशकों को ऋण व इंटेरेस्टेड एनटीटीज तथा अनलिस्टेड एनटीटीज के धन उगाही के विकल्पों पर प्रकाश डाला. आइसीएसआइ के क्षेत्रीय काउंसिल सदस्य सिद्धार्थ मुरारका ने ‘रिलेटेड […]

(फोटो) कोलकाता. एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से ‘कंपनी लॉ-प्रैक्टिकल ऐस्पेक्ट्स’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कारपोरेट लॉ कंसलटेंट सुमित बिनानी ने निदेशकों को ऋण व इंटेरेस्टेड एनटीटीज तथा अनलिस्टेड एनटीटीज के धन उगाही के विकल्पों पर प्रकाश डाला. आइसीएसआइ के क्षेत्रीय काउंसिल सदस्य सिद्धार्थ मुरारका ने ‘रिलेटेड पार्टी ट्रांजैक्शन’ के संबंध में बताया. धन्यवाद ज्ञापन एमसीसीआइ की कारपोरेट लॉ व गवर्नेंस की स्टैंडिंग कमेटी की को-चेयर पर्सन ममता बिनानी ने दिया. इससे पहले स्वागत भाषण एमसीसीआइ के कंपनी लॉ व गवर्नेंस की स्टैंडिंग के चेयरमैन संतोष कुमार रूंगटा ने दिया. इस अवसर पर कंपनीज एक्ट 2013 के सेक्शन 185 व 186 पर विस्तार से चर्चा हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें