-सारधा घोटाले में प्रत्यक्ष रुप से जुड़े होने का सीबीआइ के वकील ने लगाया आरोप -मतंग की चिकित्सा पर ध्यान देने का बचाव पक्ष के वकीलों ने की मांगकोलकाता. एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को रविवार को अलीपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत ने मतंग सिंह को 21 फरवरी तक सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सीबीआइ ने मतंग सिंह की हिरासत के लिए अदालत से गुहार लगायी थी. सीबीआइ के अधिवक्ता पार्थ सारथी दत्त ने कहा कि मतंग सारधा घोटाले में सीधे तौर पर जुड़े हैं. उन्हें जब से गिरफ्तार किया गया है, वह ज्यादातर समय अस्पताल में थे. उनसे विस्तार से पूछताछ की जरूरत है, लिहाजा मतंग को सीबीआइ की हिरासत में भेजा जाये. वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता सव्यसाची बनर्जी ने कहा कि मतंग को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद वह कुछ दिन तक सीबीआइ की हिरासत में रह चुके हैं. उन्हें फिर से सीबीआइ हिरासत में भेजने की आवश्यकता नहीं है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है इसके कारण अदालत से आग्रह करता हूं कि उनके इलाज पर ध्यान दिया जाये. दोनों पक्ष की बातों को सुनने के बाद अदालत ने मतंग को 21 फरवरी तक सीबीआइ हिरासत में भेजने का निर्देश दे दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
21 फरवरी तक सीबीआइ हिरासत में मतंग सिंह
-सारधा घोटाले में प्रत्यक्ष रुप से जुड़े होने का सीबीआइ के वकील ने लगाया आरोप -मतंग की चिकित्सा पर ध्यान देने का बचाव पक्ष के वकीलों ने की मांगकोलकाता. एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह को रविवार को अलीपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया. अदालत ने मतंग सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement