मालदा: ट्रक के धक्के से 12वीं के छात्र की मौत हो गयी. हादसे में मृत छात्र के मामा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया है.
शुक्रवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे मालदा शहर के मालंचपल्ली इलाके के 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस हादसे की खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. आधे घंटे तक इलाके का राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित रहा. मृत छात्र का नाम बादल मंडल (18) है. घायल व्यक्ति का नाम निधिर मंडल (42) बताया गया है.
दोनों ओल्ड मालदा थाना के पांचपुकुर गांव के निवासी हैं. मृत छात्र पोपड़ा ईश्वरलाल हाईस्कूल के 12वीं का छात्र था. शुक्रवार शाम को मामा निधि मंडल के साथ वह कालियाचक थानांतर्गत उमाकांतटोला गांव में अपने मामा के घर जा रहा था.