Advertisement
मुकुल राय को ममता बनर्जी ने हाशिये पर डाला, दिनेश त्रिवेदी को बड़ी जिम्मेवारी
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मुकुल रॉय के पर करतने की प्रक्रिया वस्तुत: आरंभ कर दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी को पदोन्नति देते हुए पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी संगठन में इस फेरबदल के […]
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मुकुल रॉय के पर करतने की प्रक्रिया वस्तुत: आरंभ कर दी. पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी को पदोन्नति देते हुए पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी संगठन में इस फेरबदल के जरिए ममता ने अपने करीबियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां देकर पुरस्कृत किया तो रॉय को को लगभग हाशिये पर छोड़ दिया गया.
पार्टी महासचिव पार्थ चटर्जी ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने पार्टी सांसद सुब्रत बख्शी को अखिल भारतीय महासचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वह पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं.’’ मुकुल रॉय को बख्शी के साथ अखिल भारतीय महासचिव की जिम्मेदारी साझा करनी होगा. आगामी निकाय चुनावों के लिए ममता के आवास पर बंद कमरे में हुई बैठक में राय ने उपस्थित नहीं होकर असहज स्थिति पैदा कर दी. सारदा चिटफंड घोटाले में हाल में राज्यसभा सदस्य रॉय से सीबीआइ ने पूछताछ की थी और उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारियां नहीं दी गयी. मीडिया में इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके और पार्टी सुप्रीमो के बीच संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं.
रॉय की अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के मुख्य संयोजक चटर्जी ने कहा, ‘‘वह(राय) राजनीतिक गतिविधियों में व्यस्त हैं और पार्टी से अनुमति लेकर वह बैठक में अनुपस्थित रहे.’’ रॉय से हाल में जब पूछा गया था कि उनके और पार्टी नेतृत्व के बीच कोई दरार है तो उन्होंने कहा था कि वह पार्टी का हिस्सा हैं. उन्होंने बनगांव लोकसभा और कृष्णगंज विधानसभा सीट के लिए कल हुए उपचुनाव के प्रचार में भी भाग लिया था. चटर्जी ने कहा कि पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, राज्य के शहरी विकास मंत्री फरहाद हाकिम और पार्टी के लोकसभा सांसद काकोली घोष दस्तीदार को पार्टी की राष्ट्रीय समिति में पदोन्नत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement