भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का वादा नयी दिल्ली. दिल्ली की राजनीति में नये अध्याय की शुरुआत करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को छह अन्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एक महत्वपूर्ण कदम के तहत अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखने का फैसला किया. 70 सदस्यीय विधानसभा में आप द्वारा भाजपा और कांग्रेस को पूरी तरह शिकस्त देते हुए 67 सीटों पर जीत दर्ज किये जाने के चार दिन बाद केजरीवाल ने तकरीबन एक लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी में ऐतिहासिक रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसी मैदान में अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन छेड़ा था और यहीं से राजस्व सेवा के पूर्व अधिकारी राजनीति के मुख्य मंच पर आये थे. उपराज्यपाल नजीब जंग ने केजरीवाल तथा छह अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. इन छह मंत्रियों में मनीष सिसौदिया, आसिम अहमद खान, संदीप कुमार, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और जितेंद्र सिंह तोमर शामिल हैं. दिल्ली में दूसरी बार उनके मुख्यमंत्री का पद संभालने के कुछ ही देर बाद ऐलान किया गया कि मुख्यमंत्री कोई विभाग नहीं रखेंगे लेकिन सरकार के सारे कामकाज देखेंगे. रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण के तुरंत बाद 46 वर्षीय केजरीवाल ने अपने संबोधन में अपनी सरकार की प्राथमिकताएं गिनायीं जिनमें भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई , वीआइपी कल्चर को समाप्त करना शामिल है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों से वादा किया कि उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए संघर्ष करेगी.
Advertisement
केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम पद की शपथ ली
भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई का वादा नयी दिल्ली. दिल्ली की राजनीति में नये अध्याय की शुरुआत करने वाले आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को छह अन्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और एक महत्वपूर्ण कदम के तहत अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखने का फैसला किया. 70 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement