21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.5 करोड़ का सोना जब्त महिला सहित सात गिरफ्तार

बनगांव व कलकत्ता एयरपोर्ट से बरामद हुआ सोना कोलकाता : राज्य के सीमा क्षेत्र और कोलकाता एयरपोर्ट से करीब 4.5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है. इस मामले में एक महिला सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग घटनाओं में कस्टम के अधिकारियों ने तलाशी अभियान […]

बनगांव व कलकत्ता एयरपोर्ट से बरामद हुआ सोना
कोलकाता : राज्य के सीमा क्षेत्र और कोलकाता एयरपोर्ट से करीब 4.5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया है. इस मामले में एक महिला सहित सात तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
कोलकाता एयरपोर्ट पर दो अलग-अलग घटनाओं में कस्टम के अधिकारियों ने तलाशी अभियान के दौरान शुक्रवार को साढ़े पांच किलो सोना जब्त किया. मामले में एक महिला यात्री को गिरफ्तार किया गया है. जब्त सोने की कीमत एक करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक बतायी गयी है. पहली घटना सुबह घटी. बताया जाता है कि सुबह अमीरात के विमान से ममता गोपाल पुजारी नामक महिला दुबई से कोलकाता आयी थी. वह मुंबई की रहनेवाली है.
उसने अपने सूटकेस और दो हैंड बैग में डेढ़ किलो सोना छिपा कर रखा था. सूटकेस में गोल्ड को स्पिरिंग के आकार में रखा गया था, जबकि उसके दोनों हैंड बैगेज के चार हैंडल गोल्ड के थे. कस्टम को झांसा देने के लिए गोल्ड को सिलवर रंग से रंगा गया था. कस्टम के अधिकारियों ने संदेह होने पर पूछताछ की. पूछताछ व जांच के बाद सूटकेस व दोनों हैंड बैग से सोना बरामद किया गया. उसकी कीमत 44 लाख 36 हजार बतायी गयी है. उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरी घटना शाम को हुई. कस्टम सूत्रों के मुताबिक, इंडिगो का एक विमान बैकांक से कोलकाता आया था.
विमान में दो सीट के नीचे तलाशी के दौरान चार किलो वजन के गोल्ड बार पाये गये. विमान को कोलकाता से अहमदाबाद जाना था. तस्करों को ग्राउंड स्टॉफ की मदद से उसे निकलना था, लेकिन इसके पहले कस्टम के अधिकारियों ने इस पकड़ लिया.
चार किलो गोल्ड बार की कीमत एक करोड़ 10 लाख 40 हजार रुपये बतायी गयी है, जिस विमान यात्री ने उक्त गोल्ड को लाया था, उसकी जांच की जा रही है. उधर, सीमा पार से सोना लाकर उसकी तस्करी करने से पहले ही छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से कुल 11 किलो 66 ग्राम सोना बरामद किया गया है. इसकी कीमत तीन करोड़ 23 लाख रुपये है.
रेल पुलिस सूत्रों ने बताया कि बनगांव से गेदे लोकल से छह युवक सोना लेकर महानगर की तरफ आ रहे थे. इसी बीच, गुप्त जानकारी के आधार पर सभी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के नाम तापस हाल्दार, अभिजीत हाल्दार, देवब्रत विश्वास, सम्राट हाल्दार व चिरंजीत हाल्दार और सनातन विश्वास बताये गये हैं.
सभी को अदालत में पेश करने पर 25 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार सभी युवकों से पूछताछ जारी है. हालांकि इस घटना की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें