Advertisement
बनगांव व कृष्णगंज उपचुनाव में 80 फीसदी वोट
कोलकाता : राज्य की बनगांव लोकसभा और कृष्णगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा. यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने दी. उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे तक बनगांव (एससी) लोकसभा सीट पर करीब 79.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि कृष्णगंज (एससी) […]
कोलकाता : राज्य की बनगांव लोकसभा और कृष्णगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा. यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने दी.
उन्होंने कहा कि शाम पांच बजे तक बनगांव (एससी) लोकसभा सीट पर करीब 79.80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि कृष्णगंज (एससी) विधानसभा सीट पर करीब 81.80 फीसदी मतदान हुआ. कई बूथों पर मतदाताओं की कतारें देर तक लगी हुई थीं, इसलिए मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है.
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले की बनगांव (सुरक्षित) और नदिया जिले की विधानसभा सीट कृष्णगंज (सुरक्षित) पर उपचुनावों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त इंतजाम किये गये थे. सहायक प्रमुख निर्वाचन अधिकारी अमितज्योति भट्टाचार्य ने कहा : मतदान शांतिपूर्ण रहा. हालांकि माकपा के पोलिंग एजेंट को नादिया जिले के गयेशपुर में बने बूथ पर बैठने न दिये जाने के आरोप के जवाब में उन्होंने कहा : वहां सबकुछ सामान्य है.
इन उपचुनावों को सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता की एक अहम परीक्षा मानी जा रही है. वह भी ऐसे समय पर, जबकि पार्टी सारधा घोटाले की आंच का सामना कर रही है. उन्होंने कहा : पर्याप्त संख्या में केंद्रीय बल और राज्य पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. लोकसभा सीट बनगांव (सुरक्षित) पर दो महिलाओं समेत कुल 11 उम्मीदवार हैं और यहां लड़ाई मुख्य रूप से तृणमूल कांग्रेस, माकपा, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच है. विधानसभा सीट कृष्णगंज (सुरक्षित) पर पांच उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं. यहां मुकाबला मुख्यत: तृणमूल कांग्रेस, माकपा, भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच है.
सूत्रों ने कहा कि बनगांव लोकसभा सीट पर कुल 15,65,447 मतदाता हैं और कृष्णगंज विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या 2,44,988 है. बनगांव सीट तृणमूल कांग्रेस के सदस्य कपिल कृष्णा ठाकुर के पिछले साल 13 अक्तूबर को हुए निधन के बाद से खाली है. तृणमूल कांग्रेस ने उपचुनाव लड़ने के लिए उनकी पत्नी ममताबाला को नामित किया है. वहीं, भाजपा ने बनगांव लोकसभा सीट से सुब्रत ठाकुर को उतारा है. सुब्रत मंजुल कृष्ण ठाकुर के पुत्र हैं, जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस सरकार में मंत्री पद छोड़कर पिछले माह भाजपा की सदस्यता ले ली थी.
पूर्व मंत्री देवेश दास माकपा की ओर से उम्मीदवार हैं, जबकि कांग्रेस ने इस सीट पर कुंतल मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है. कृष्णगंज सीट पर चुनाव इसलिए करवाये जा रहे हैं, क्योंकि इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुशील विश्वास का बीते साल 21 अक्तूबर को निधन हो गया था. इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस ने स्थानीय पार्टी नेता सत्यजीत विश्वास को उतारा है. माकपा ने इस सीट पर एक चिकित्सक अपूर्व विश्वास को उतारा है. भाजपा के उम्मीदवार प्रोफेसर मानवेंद्र राय हैं. कांग्रेस ने इस सीट पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ता नित्यगोपाल मंडल को उतारा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement