चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं. बांग्लादेश की सीमा से सटे उत्तर 24-परगना जिले की बनगांव लोकसभा सीट के उपचुनाव में दो महिलाओं समेत 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. तृणमूल की ममता बाला ठाकुर, भाजपा प्रत्याशी सुब्रत ठाकुर, माकपा से देवेश दास व अन्य किस्मत अजमा रहे हैं. कृष्णगंज (एससी) विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए पांच उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं. बनगांव लोकसभा सीट पर 1,863 जबकि कृष्णगंज विधानसभा सीट के लिए 288 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
मतदान कर्मी चुनाव सामग्री के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं. वीडियो कैमरों और चुनाव आयोग की मोबाइल यूनिट के जरिये चुनाव प्रक्रिया की कड़ी निगरानी की जायेगी.