उन्होंने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से मजदूरों और कामगारों का शहरों में पलायन शहरी गरीबी को बढ़ाता है और शहरीकरण भी बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए उत्तरदायी है.
रोजनबर्ग ने डब्ल्यूएचओ के 14वें वल्र्ड कांग्रेस ऑन पब्लिक हेल्थ के साउथ इस्ट एशिया के रिजनल ऑफिस वर्कशॉप के दौरान कहा कि यह लोक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चेतावनी है. जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इस मुद्दे पर जल्द से जल्द ध्यान दिये जाने की जरूरत है. कार्यशाला के दौरान लोक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सामाजिक निर्धारकों को शामिल किये जाने पर प्रकाश डाला गया.