25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरीकरण बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए जिम्मेदार

कोलकाता: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शहरी क्षेत्रों में लोगों के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चेतावनी जारी की है. रहन-सहन व जीवन प्रत्याशा के मद्देनजर इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया. डब्ल्यूएचओ में शहरी स्वास्थ्य के तकनीकी अधिकारी पॉल रोजेनबर्ग ने कहा कि 2050 तक भारत में 50 फीसदी से ज्यादा […]

कोलकाता: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शहरी क्षेत्रों में लोगों के बिगड़ते स्वास्थ्य पर चेतावनी जारी की है. रहन-सहन व जीवन प्रत्याशा के मद्देनजर इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया. डब्ल्यूएचओ में शहरी स्वास्थ्य के तकनीकी अधिकारी पॉल रोजेनबर्ग ने कहा कि 2050 तक भारत में 50 फीसदी से ज्यादा शहरीकरण हो जायेगा और चीन और नाइजीरिया को मिला कर यह विश्व का 37 फीसदी शहरीकरण होगा.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से मजदूरों और कामगारों का शहरों में पलायन शहरी गरीबी को बढ़ाता है और शहरीकरण भी बिगड़ते स्वास्थ्य के लिए उत्तरदायी है.

रोजनबर्ग ने डब्ल्यूएचओ के 14वें वल्र्ड कांग्रेस ऑन पब्लिक हेल्थ के साउथ इस्ट एशिया के रिजनल ऑफिस वर्कशॉप के दौरान कहा कि यह लोक स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चेतावनी है. जहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. इस मुद्दे पर जल्द से जल्द ध्यान दिये जाने की जरूरत है. कार्यशाला के दौरान लोक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सामाजिक निर्धारकों को शामिल किये जाने पर प्रकाश डाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें