इन पांच शीर्ष नेताओं में जेएमबी का प्रमुख शेख अब्दुर रहमान भी शामिल था, जिसे दो जजों की हत्या के मामले में अंतत: फांसी पर लटका दिया गया था.
Advertisement
बर्दवान विस्फोट मामला: पांच जेएमबी आतंकियों को मिली मौत की सजा
ढाका. बांग्लादेश की एक अदालत ने पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल के बर्दवान बम विस्फोट मामले से कथित रूप से जुड़े प्रतिबंधित संगठन के पांच सदस्यों को बुधवार को मौत की सजा सुनायी. जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के इन पांच उग्रवादियों पर वर्ष 2007 में जेएमबी के पांच शीर्ष नेताओं के खिलाफ सुनवाई के मामले […]
ढाका. बांग्लादेश की एक अदालत ने पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल के बर्दवान बम विस्फोट मामले से कथित रूप से जुड़े प्रतिबंधित संगठन के पांच सदस्यों को बुधवार को मौत की सजा सुनायी. जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के इन पांच उग्रवादियों पर वर्ष 2007 में जेएमबी के पांच शीर्ष नेताओं के खिलाफ सुनवाई के मामले में सरकार की ओर से पैरवी किये जाने पर एक सरकारी वकील की हत्या करने का आरोप था.
दक्षिण पश्चिमी झालाकाठी जिले में अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अब्दुल हलीम ने जेएमबी के पांच में से तीन उग्रवादियों को उनकी मौजूदगी में यह सजा सुनायी. टीवी रिपोर्टो में यह जानकारी दी गयी है. भारत की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी और बांग्लादेश की अपराध रोधी रैपिड एक्शन बटालियन ने जेएमबी सदस्यों और उग्रवादियों की सूची का आदान-प्रदान किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement