11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ित परिवार को लेकर हो रही राजनीति

कोलकाता: खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि कामदुनी कांड को लेकर आंदोलन करनेवाले लोग पीड़ित परिवार को सामने रख कर राजनीति कर रहे हैं. मध्यमग्राम में मृतका के परिजन व ग्रामवासियों के साथ एक बैठक के बाद श्री मल्लिक ने कहा कि बैठक में मृतका के परिवार के लोगों ने उनसे इस बारे में […]

कोलकाता: खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने कहा कि कामदुनी कांड को लेकर आंदोलन करनेवाले लोग पीड़ित परिवार को सामने रख कर राजनीति कर रहे हैं. मध्यमग्राम में मृतका के परिजन व ग्रामवासियों के साथ एक बैठक के बाद श्री मल्लिक ने कहा कि बैठक में मृतका के परिवार के लोगों ने उनसे इस बारे में शिकायत की है.

हालांकि मृतका के परिजनों ने खाद्य मंत्री से इस प्रकार की कोई शिकायत करने की बात से साफ इनकार किया है. बताया जाता है कि कामदुनी कांड में आरोपियों को सजा दिलाने को लेकर मृतका के परिजनों और ग्रामवासियों का एक प्रतिनिधि मंडल खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक मुलाकात करने के लिए मध्यमग्राम आया. मध्यमग्राम में जिला तृणमूल पार्टी ऑफिस में पीड़ित परिवार के चार सदस्य और तीन ग्रामवासियों ने मंत्री से मुलाकात की.

बैठक करीब 45 मिनट तक चली. बैठक खत्म होने के बाद खाद्य मंत्री ने पत्रकारों को बताया कि परिजनों ने उनसे शिकायत की कि आंदोलन करनेवाले कुछ लोग परिवार को सामने रख कर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि : पीड़ित परिजनों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की इच्छा जतायी, जिस पर उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वासन दिया है. हालांकि मृतका के भाई ने बताया कि उन्होंने खाद्य मंत्री से किसी की शिकायत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें