– अब तक दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े – तीन आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से बाहरहावड़ा. सलकिया के बीवी बागान इलाके के निवासी अरूप भंडारी हत्याकांड में आरोपी शुभम दुबे ने बुधवार को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोपहर में उसे हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने शुभम को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. उल्लेखनीय है कि अरूप भंडारी हत्याकांड में राजू तिवारी पहले से पुलिस हिरासत में है. अब तक इस मामले में पुलिस के हत्थे दो आरोपी चढ़ चुके हैं. हालांकि, हत्याकांड में शामिल बाकी तीन आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. इन आरोपियों के नाम आनंद प्रसाद, अरुण शर्मा व संदीप तिवारी है. पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सलकिया स्थित मृतक अरूप भंडारी के घर जाकर उनके परिजनों से मिलीं. इसके बाद हत्याकांड की जांच की जिम्मेदारी सीआइडी को सौंप दी गयी. फिलहाल मामले की जांच सीआइडी कर रही है. विदित हो कि सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान छेड़खानी का विरोध करने पर अरूप भंडारी की बुरी तरह से पिटाई की गयी थी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना में पुलिस की कथित लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिले में विरोधी राजनीतिक दलों ने तीव्र विरोध किया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
सलकिया हत्याकांड के आरोपी ने किया सरेंडर (फो पेज चार)
– अब तक दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े – तीन आरोपी अब भी पुलिस की पहुंच से बाहरहावड़ा. सलकिया के बीवी बागान इलाके के निवासी अरूप भंडारी हत्याकांड में आरोपी शुभम दुबे ने बुधवार को सरेंडर कर दिया. पुलिस ने दोपहर में उसे हावड़ा के सीजेएम कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement