हल्दिया. अवैध संबंध के चलते हत्या के मामले में पुलिस ने कालीपद आदक (24) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पेशे से वह सिविक पुलिस है. मंगलवार उसे तमलुक में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कालीपद, नंदकुमार थाने के दयालदासी गांव का रहने वाला है. करीब के गांव पूर्व गुमाई इलाके के रहने वाले मदन धाड़ा की पत्नी सुतपा एक चिटफंड कंपनी की एजेंट है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ़ वर्ष से दोनों के बीच अवैध संबंध था. इसे लेकर मदन के साथ सुतपा का प्राय: झगड़ा होता था. लेकिन कालीपद के सिविक पुलिस होने के कारण मदन कुछ कर नहीं पा रहा था. गत चार फरवरी को मदन की पत्नी सुतपा अचानक गायब हो गयी. पत्नी को खोजते हुए मदन एक परित्यक्त घर के पास पहुंचा जहां ुसने कालीपद के साथ अपनी पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में देखा. उसी रात को घर के करीब एक पेड़ से लटकता हुआ मदन का शव पाया गया. मदन के परिजनों का आरोप है कि अवैध संबंध में बाधा देने के कारण ही सुतपा व कालीपद ने उसकी हत्या की है. मदन के पिता झंटू धाड़ा की शिकायत के आधार पर कालीपद को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया. सरकारी वकील शफिउल अली खान ने बताया कि तमलुक अदालत के मुख्य दायरा जज सुदीप भट्टाचार्य ने आरोपी को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
Advertisement
अवैध संपर्क के चलते हत्या, गिरफ्तार
हल्दिया. अवैध संबंध के चलते हत्या के मामले में पुलिस ने कालीपद आदक (24) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पेशे से वह सिविक पुलिस है. मंगलवार उसे तमलुक में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कालीपद, नंदकुमार थाने के दयालदासी गांव का रहने वाला है. करीब के गांव पूर्व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement